पंजाब में इन दरियाओं का बढ़ा जलस्तर, आधा दर्जन से ज्यादा गांव पानी की चपेट में
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 11:39 AM (IST)

बमियाल (हरजिंदर सिंह गोराया) : सीमा क्षेत्र के बमियाल सेक्टर के अंतर्गत तरनाह और भाग दरिया में जलस्तर बढ़ने से आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बात करें तो अभी 1-2 दिन पहले ही इस क्षेत्र में रावी नदी के जलस्तर में कुछ कमी आने की बात कही जा रही थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने के कारण फिर से जलस्तर पंजाब की सीमा में घुसने लगा है, जिससे सीमा की शून्य रेखा पर स्थित गांव सिंबल स्कोल के पास बहने वाली तरनाह दरिया का जलस्तर काफी बढ़ गया है।
इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर से निकलते भाग दरिया का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। इन दोनों नदियों में जलस्तर बढ़ने से बमियाल सेक्टर के अंतर्गत जीरो लाइन पर स्थित गांव भोपालपुर, पहाड़ीपुर, सिम्बल स्कोल, ढिंडा, सिम्बल कुलिल्यां में पानी घुसने लगा है, जिससे कुछ घरों में पानी घुसने की खबरें हैं। ये लोग आधी रात से ही अपने घरों की छतों पर बैठकर समय बिता रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here