गांव मे शोक की लहर, बेटे के खौफनाक कदम के बाद मां ने भी तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 11:43 AM (IST)

मानसा : गांव ख्याला कलां में उस समय शोक की लहर फैल गई, जब लाइलाज कैंसर से पीड़ित मजदूर महिला हरबंस कौर पत्नी बलदेव सिंह उमर (65) की  मौत हो गई। किसान नेता मक्खन सिंह भैणीबाघा ने बताया कि चार दिन पहले इस महिला के छोटे बेटे रणजीत सिंह ने कर्ज से तंग आकर सलफास खाकर आत्महत्या कर ली थी। उसका सिवा अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उसकी मां जिसका परिवार लगातार महंगे इलाज के कारण कर्ज में डूब गया है, की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि रणजीत सिंह के पिता भी कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अपनी गौरवशाली संस्कृति और स्वास्थ्यवर्धक खान-पान के लिए प्रसिद्ध पंजाब के मालवा क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में कैंसर की अवांछित बीमारी से पीड़ित हैं, जिसका मुख्य कारण यहां के हवा पानी में जहर की भरमार है। पीने के पानी का विशेष प्रबंध न होने के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि कैंसर पीड़ितों का इलाज बिल्कुल मुफ्त होना चाहिए और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जानी चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News