'तेरा केस रफा-दफा करवा देवांगे...' कह कर बड़ा कांड करने को फिराक में थे पुलिस वाले
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 10:37 AM (IST)

फगवाड़ा : फगवाड़ा पुलिस द्वारा दर्ज किए गए एक सनसनीखेज मामले में पुलिस केस को रफा दफा करवाने के नाम पर कथित तौर पर दो लाख रुपये मांगने के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की अहम सूचना मिली है।
भावना पुत्री रवि कुमार कांडा वासी दीप नगर, लुधियाना की शिकायत पर पुलिस ने दमनप्रीत सिंह पुत्र गुरजीत सिंह और मंजीत सिंह पुत्र अमर सिंह दोनों निवासी जिला लुधियाना के खिलाफ पुलिस केस को बंद करवाने के लिए पुलिस के ही नाम पर 2 लाख रुपए मांगने का मामला दर्ज किया हैं। पुलिस ने आरोपियों दमनप्रीत सिंह और मंजीत सिंह को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here