Weather: मौसम विभाग ने जारी की भविष्यवाणी, जानें आगे रहेगा ऐसा हाल...
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 09:45 AM (IST)

चंडीगढ़: कई दिन से बारिश नहीं होने के चलते पारा लगातार चढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को सितंबर माह का सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री दर्ज हुआ। चंडीगढ़ मौसम केंद्र के मुताबिक 5 दिन बारिश के कोई आसार नहीं हैं। विभाग की पूर्वानुमान देखें तो तीन बादल छाए रहने के अच्छे आसार हैं, लेकिन बारिश नहीं होगी। आने वाले दिनों में दिन के पारे में इजाफा देखा जाएगा।
• आगे ऐसा रहेगा मौसम
■ बुधवार को भी बादल के आसार हैं। अधिकतम तापमान 35, न्यूनतम 25 डिग्री रह सकता है।
■ वीरवार को भी बादल छाने के आसार अधिकतम तापमान 36, न्यूनतम 25 डिग्री रह सकता है।