पंजाब में इन तारीखों के बीच होगी बारिश, मौसम को लेकर आ गई बड़ी खबर

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 02:59 PM (IST)

लुधियाना/चंडीगढ़ : पंजाब में मौसम बदलने लगा है और लोगों को धीरे-धीरे ठंड से राहत मिल रही है। दोपहर की धूप से तापमान लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा, जिससे लोगों को ठंड से और राहत मिल सकती है। हालांकि, आज से नया पश्चिमी प्रभाव सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर पंजाब के मौसम पर पड़ेगा और आने वाले दिनों में कई जगहों पर बारिश हो सकती है।

PunjabKesari

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 और 20 फरवरी को राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। 19 फरवरी को फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा को छोड़कर बाकी सभी जिलों के अलग-अलग इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है।  विभाग द्वारा 19 फरवरी के लिए पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, एस.बी.एस. नगर, रूपनगर, लुधियाना, पटियाला, श्री फतेहगढ़ साहिब और एस.ए.एस. शहर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है। विभाग ने बुधवार को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, एस.बी.एस. नगर, फिरोजपुर, फरदीकोट, मोगा, रूपनगर, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, पटियाला, श्री फतेहगढ़ साहिब और एस.ए.एस. शहर में बारिश की संभावना जताई है। 

PunjabKesari

इसके अलावा गुरुवार 20 फरवरी को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर,  रूपनगर, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, पटियाला, श्री फतेहगढ़ साहिब और एस.ए.एस.शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।  हालांकि विभाग की ओर से इस दिन के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड  थोड़ा और कम होने जा रही है। विभाग के मुताबिक, आने वाले 3 दिनों में तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News