Weather Update: अगले 48 घंटे में मौसम ले सकता है करवट, आंधी के साथ बारिश की संभावना

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 09:46 AM (IST)

चंडीगढ़: पश्चिम उत्तरी क्षेत्र में अगले 2 दिनों दौरान कहीं -कहीं बारिश पड़ने और आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग मुताबिक क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आंधी, गरज के साथ हल्के बारिश के आसार हैं। क्षेत्र में कहीं -कहीं बीती दोपहर बाद आँधी के साथ बून्दाबांदी हुई, जिस के साथ आम समेत ओर फलों को नुक्सान पहुंचा है।

विभाग की रिपोर्ट मुताबिक एक पश्चिमी गड़बड़ी के सक्रिय होने के बाद ये मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा है। हरियाणा पर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है। वही दिल्ली एनसीआर नज़दीक पूर्वी हवाएँ काफी ज्यादा नमी ले कर आ रही हैं। इस के चलते जम्मू -कश्मीर, लद्दाख़, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चण्डीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। 14 जून को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, पश्चिमी बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघाल्या, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News

Recommended News