Weather : पंजाब में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी-तूफान से छाया अंधेरा

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 08:50 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में आज मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल लिया। देर शाम अचानक मौसम में आए बदलाव से गर्मी से राहत मिली, लेकिन आसमान पर छाए काले बादलों और हवा से उड़ती धूल-मिट्टी के कारण अंधेरा छा गया। जालंधर, होशियारपुर, गुरदासपुर समेत पंजाब के कई इलाकों में जहां तेज हवाएं चली और मौसम सुहावना हो गया है। 

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से जहां तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया था। बारिश और हवा के बाद तापमान अचानक गिर गया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं आज अचानक आए तूफान से जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया तथा शाम के समय अपने घरों को लौट रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News