आ गया Wedding Season! फिर से बजेंगी शहनाइयां....यहां चेक करें शुभ मुहूर्त
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 11:26 AM (IST)
पंजाब डेस्क : शादियों के सीजन पर लगी ब्रेक समाप्त होने जा रही है। जी हां, अब फिर से शादी की शहनाइयां गूंजेंगी। दरअसल, ढाई महीने के लंबे विराम के बाद अब देशभर में शहनाइयों की गूंज एक बार फिर सुनाई देने वाली है। इस साल 12 जून को गुरु अस्त होने और 6 जुलाई से शुरू हुए चातुर्मास के कारण विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों पर रोक लगी थी। अब देवउठनी एकादशी पर आ रही है, जिसके साथ ही मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे।
जानें कब है देवउठनी एकादशी:
- कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि का प्रारंभ: 1 नवंबर, सुबह 9:11 बजे से
- कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि का समापन: 2 नवंबर, सुबह 7:31 बजे पर (इस दिन व्रत)
आपको बता दें कि विद्वानों के अनुसार देवत्थान एकादशी पर भगवान विष्णु 4 महीने की योग निद्रा से जागते हैं। चातुर्मास समाप्त होते ही मांगलिक कार्य जैसे कि विवाह, गृह प्रवेश आदि शुरू हो जाते हैं। हिन्दू धर्म से संबंधित लोग विवाह और अन्य शुभ कार्य मुहूर्त देखकर ही करते हैं। इसलिए लिए ही देवउठनी एकादशी का इंतजार किया जाता है।
ज्योतिषविदों के अनुसार इस नवंबर में कुल 14 और दिसंबर में केवल 3 विशेष विवाह मुहूर्त हैं। नवंबर 2025: 2, 3, 5, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 और दिसंबर 2025: 4, 5 और 6 तारीश है। इस दौरान हजारों जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। शादी के लिए मैरिज गार्डन, होटल, डीजे-बैंड और कैटरिंग सेवाओं की बुकिंग पहले ही लगभग एक साल पहले से शुरू हो चुकी है। वहीं, परिवारों में तैयारियां भी जोरों पर हैं। विशेष रूप से 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर कई शादियां आयोजित की जाएंगी। ध्यान रहे कि 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास रहेगा, इस दौरान शादी-विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। शादी का सीजन केवल 5 फरवरी से शुक्र ग्रह के उदय के बाद फिर से शुरू होगा।
नवंबर में विवाह के लिए 14 शुभ दिन हैं।
नवम्बर 2, 2025- रविवार
नवम्बर 3, 2025- सोमवार
नवम्बर 5, 2025- बुधवार
नवम्बर 8, 2025- शनिवार
नवम्बर 12, 2025- बुधवार
नवम्बर 13, 2025- बृहस्पतिवार
नवम्बर 16, 2025- रविवार
नवम्बर 17, 2025- सोमवार
नवम्बर 18, 2025- मंगलवार
नवम्बर 21, 2025- शुक्रवार
नवम्बर 22, 2025- शनिवार
नवम्बर 23, 2025- रविवार
नवम्बर 25, 2025- मंगलवार
नवम्बर 30, 2025- रविवार
दिसम्बर में विवाह के लिए 3 शुभ दिन मिलेंगे
दिसम्बर 4, 2025- बृहस्पतिवार
दिसम्बर 5, 2025- शुक्रवार
दिसम्बर 6, 2025- शनिवार
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

