हंसते-खेलते बच्चे की निकल गई चीखें, सुन बाहर आई मां ने खौफनाक मंजर देख...
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 10:02 AM (IST)
माछीवाड़ा साहिब : पिछले काफी समय से पंजाब के हर क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक की खौफनाक खबरें सामने आ रही हैं। ये कुत्ते बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को काटते हैं।ऐसा ही एक मामला सतलुज नदी के किनारे बसे गांव सेंसोवाल खुर्द से सामने आया है, जहां एक आवारा कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के मासूम बच्चे पर हमला कर उसे काट लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सेंसोंवाल खुर्द निवासी अमर सिंह का डेढ़ वर्षीय बेटा राजवीर सिंह खेलते-खेलते घर से बाहर चला गया, जबकि उसकी मां घरेलू कामों में व्यस्त थी। दोपहर करीब दो बजे एक आवारा कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे राजवीर सिंह पर हमला कर दिया और उसके चेहरे पर काट लिया।
बच्चे की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां दौड़कर आई और मंजर देख बड़ी मुश्किल से अपने बेटे को कुत्ते से बचाया। आवारा कुत्ते के काटने से एक मासूम बच्चे का मुंह लहूलुहान हो गया, जिसे उपचार के लिए सीएमसी अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, बच्चे की अस्पताल में सर्जरी चल रही है। गांव के पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह ने बताया कि गांव में काफी संख्या में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं और आज की घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल बन गया है, जिसके कारण लोग अपने व अपने बच्चों के लिए असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here