अमृतसर में कौन सी दुकान खुलेगी कब, पढ़ें डीसी के निर्देश
punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 03:24 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते लगाए गए लॉकडाउन में राहत दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर प्रशासन की तरफ से मीटिंग के बाद बड़ा फैसला लिया गया है। जिले में अब के रोटेशन के तरीके से सभी दुकाने खोलने के निर्देश जारी किए गए है।
जानकारी के अनुसार अब जिले में हर दूकान को खोला जा सकता है लेकिन ये दुकाने रोटेशन बेस्ड तरीके से खोली जाएंगी। दूध, ब्रेड, करियाना, सब्जी, फल सप्ताह में सभी दिन खुलेंगी वहीँ बाकी दुकानें रोटेशन (दाई और बाई) के हिसाब से खोली जाएंगी। दुकाने खोलने का समय भी 9 बजे से 5 बजे तक कर दिया गया है। हालांकि शनिवार और रविवार पूरा बाजार बंद रहेगा।
पूरे जिले में राइट और लेफ्ट के तरीके से दुकानें के साथ साथ कुछ इलाकों में जहां रोटेशन के लिए कोई समस्या आती है वहां 50% दुकाने खोलने के निर्देश जारी हुए है।
आपको बता दें कि व्यापारी वर्ग में भारी रोष जताते हुए इस मिनी लॉक डाउन का विरोध किया था जिसके बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को ये फैसला लेने की कमान सौंपी थी।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here