Social Media पर चर्चा में आए Gen-Z आखिर कौन? यहां पढ़ें पूरी Detail
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 07:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क : नेपाल की सड़कों पर हो रहे प्रदर्शन के बाद आप लोगों ने सोशल मीडिया पर Gen-Z यानी कि न्यू जनरेशन -Z का नाम सुना होगा। आज हम आपको बताएंगे आखिर ये Gen-Z क्या है और इसमें किस उम्र के लोग शामिल होते हैं। आपको बता दें कि Gen-Z को पहली डिजिटल नेटिव पीढ़ी माना जाता है, जिसे नई पीढ़ी भी कहा जाता है। ऐसे इसलिए क्योंकि इन लोगों का बचपन इंटरनेट, स्मार्टफोन और सेशल मीडिया के बीच हुआ है। ये पहली पीढ़ी है जिसका जन्म इंटरनेट और स्मार्ट फोन में हुआ है।
किस पीढ़ी को कहा जाता है Gen-Z :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 1997 से 2012 यानी के इन 15 सालों में पैदा होने वाले बच्चों को Gen-Z कहा जाता है। अब 2025 में ये पीढ़ी दुनिया की करीब 30 प्रतिशत वर्कफोर्स बन चुकी है। ये पीढ़ी अपनी सोच और आदतों से समाज और अर्थव्यवस्था दोनों पर असर डाल रही है।
Gen-Z को डिजिटल जनरेशन क्यों कहा जाता है? :
आपको बता दें कि, Gen-Z को डिजिटल नेटिव इसलिए कहा जाता है क्योंकि सोशल मीडिया, स्मार्टफोन और इंटरनेट इनकी जिंदगी का खास हिस्सा रहे हैं। इस कारण टेक्नोलॉजी की इस्तेमाल करना भी इनके लिए आसान होता है। इन जनरेश के बच्चे हर काम आसानी कर लेते हैं फिर चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग हो या फिर वर्क फ्रॉम होम। ये पीढ़ी (Gen-Z) डिजिटल दुनिया में पूरी तरह से फिट बैठती है। यही नहीं इनकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह बेहद सतर्क और आलोचनात्मक होते हैं।
Gen-Z करियर की योजना, सामाजिक जिम्मेदारियों से लेकर वित्तीय समृद्धि तक सभी पर गंभीरता से फैसले लेते हैं। आपको ये भी बता दें कि, Gen-Z बहुत ही स्मार्ट सोच रखते हैं। आने वाले समय यानी कि भविष्य की प्लानिंग भी ये पहले ही शुरू कर देते हैं। अगर पैसों की बचत की बात करें तो Gen-Z 19 साल की उम्र में ही बचत के बारे में सोचना और करना भी शुरू कर देते हैं। 18 से 35 साल के करीब 61 प्रतिशत युवा पैसों को लेकर चिंतित हैं। अपने कमाई बढ़ाने के अलावा नौकरी में अनिश्चिता और घर खरीदने की बढ़ती कीमत इन्हें काफी परेशान करती है।
टेक्नोलॉजी में क्या है इनका रोल :
Gen-Z की लाइफ में टेक्नोलजी में बहुत रोल है। एक सर्वे के दौरान सामने आया है कि 98 प्रतिशत Gen-Z युवाओं के पास स्मार्टफोन, 95 प्रतिशत सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। आपको बता दें कि, Gen-Z डेस्कटॉप की जगह पर मोबाइल पर ज्यादा काम करते हैं। 81 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया पर ही प्रोडक्ट खोजते और खरीदते हैं। Gen-Z किसी दोस्त की सलाह पर काम नहीं करते बल्कि ऑनलाइन रिव्यूज पर ही भरोसा करते हैं।
आखिर क्यों पड़ा इस पीढ़ी की नाम Gen-Z
आपको बता दें कि, Gen-Z वह पहली ऐसी पीढ़ी है जिसे इंटनेट सुविधाएं मिली हैं। वहीं इससे पहले की और बाद की पीढ़ी को इंटनेट और स्मार्टफोन से पहले और बाद के जीवन का अनुभव है। Gen-Z को टेक्नोलॉजी की किंग भी कहा जाता है। इस पीढ़ी की शुरूआत टेक्नोलॉजी के साथ हुई इसी कारण इस पीढ़ी का नाम Gen-Z पड़ा।
नेपाल हो रहे प्रदर्शन का कारण :
आपको बता दें कि, नेपाल सरकार के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शन ने दुनिया भर का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। ये प्रदर्शन कोई राजनीतिक, सामाजिक या फिर सांस्कृतिक संगठन नहीं कर रहा बल्कि Gen-Z ही कर रहे हैं। नेपाल सरकार के एक फैसले ने Gen-Z को हिला कर रख दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here