कौन है वह सीनियर अधिकारी? जो मंडी में सिंडिकेट को देता है संरक्षण

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 10:38 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : मंडी गोबिंदगढ़ में स्थापित सिंडिकेट ग्रुप पटियाला में बैठे मोबाइल विंग के उच्च अधिकारियों द्वारा संचालित किया जाता है, यह जानकारी विश्वसनीय सूत्रों ने सबूतों के आधार पर दी। जानकारी के मुताबिक मंडी गोबिंदगढ़ में 350-400 छोटी और बड़ी फर्नेस कंपनी हैं, जिसके चलते हर दिन में लगभग 1200 ट्रक स्क्रैप और 800 ट्रक फिनिश गुड्स इधर से उधर होते हैं। यह ट्रक हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल,  एम.पी. से आते हैं, जिनकी चैकिंग रास्ते में पड़ते टोल प्लाज़ा पर की जाती है।

सूत्रों के अनुसार ये ट्रक ज्यादातर टैक्स चोरी के साथ-साथ ओवरवेट भी होते हैं परन्तु राज्य जी.एस.टी. विभाग के मोबाइल विंग के उच्च अधिकारी मंडी में संचालित 2 सिंडिकेट ग्रुप को अपना संरक्षण देकर मोटी चांदी कूट रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यह सारा काम मंडी गोबिंदगढ़ में स्थापित दो सिंडिकेट ग्रुप द्वारा संचालित किया जाता है, जिसके अंतर्गत 70 से ज्यादा पासर आते हैं। इसके साथ चौकाने वाली बात यह है कि सिंडिकेट पटियाला में बैठे मोबाइल विंग के उच्च अधिकारियों की देख-रेख में चलाया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक स्टेट टैक्स ऑफिसर (एस टी ओ) मोबाइल विंग जब भी ड्यूटी के दौरान इन सिंडिकेट की गाड़ी चेकिंग के लिए पकड़ता है, तो वो आला अधिकारी उस गाड़ी को बिना किसी कार्रवाई व टैक्स वसूल किए रिलीज़ करवा देते हैं। नामात्र जुर्माना वसूल और कागजों में मॉल के वजन की हेर-फेर दिखाकर गाड़ी छोड़ दी जाती है। उदाहरण के लिए हाल ही में जालंधर के एक एस.टी.ओ. ने बगावत का रुख अपनाते हुए सिंडिकेट की एक गाड़ी पकड़ी, जिसके बाद उच्च अधिकारी से पावर छीन ली और अन्य अधिकारियों के लिए एक उदाहरण स्थापित किया कि यदि कोई भी अधिकारी सिंडिकेट के ट्रकों को पकड़ेगा, तो उसे अपनी पावर से हाथ धोना पड़ेगा।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News