शहर में कल यह होलसेल मार्केट रहेगी बंद, लोग दें ध्यान!
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 12:43 PM (IST)
अमृतसर (कक्कड़): भारतीय व्यापार मंडल मेडिकल सैल के अध्यक्ष मनिंदर दत्ता ने आज प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में दवाइयां की होलसेल मार्कीट कटरा शेर सिंह 25 नवम्बर मंगलवार को पूरी तरह से बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को राज्य के कोने-कोने में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है और इसी उपलक्ष्य में दवाइयां की होलसेल मार्केट कटरा शेर सिंह के सभी कैमिस्ट सदस्य श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री गुरु की एक बहादुर साहिब जी की प्रेरणा को अपने मन में स्थान देते हुए और उनकी प्रेरणा को दीन दुखियों की सेवा के लिए आगे लाना होगा और सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए और धर्म के मार्ग पर चलते हुए हर प्रकार की सेवा कार्यों में अपना योगदान देना होगा और सभी को एक समान समझते हुए गुरु जी की शिक्षा के पथ पर चलना होगा यही श्री तेग बहादुर साहिब जी को हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

