हर साल बरसात के दिनों में ही क्यों नई सड़कें बनवाता है जालंधर निगम

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 01:59 PM (IST)

जालंधर : इस बार जालंधर शहर में प्री मानसून की भी अच्छी बरसात हुई और अब मानसून में भी जमकर बादल बरस रहे हैं। पिछले कई सप्ताह से जहां शहर में कई बार बारिश हो चुकी है वहीं हैरानीजनक तथ्य यह है कि इन दिनों शहर में करोड़ों रुपए की लागत से नई सड़कों का निर्माण भी चल रहा है। जहां कुछ सड़कें लुक बजरी से बनाई जा रही हैं, वहीं सीमैंट और इंटरलॉकिंग टाइल्स से भी कई सड़कों का निर्माण लगातार जारी है। इसमें कोई शक नहीं है कि इस समय शहर की ज्यादातर सड़कें टूटी हुई हैं और शहर को नई सड़कों की सख्त जरूरत है परंतु बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि हर बार बरसात के दिनों में ही जालंधर निगम नई सड़कों का निर्माण क्यों शुरू करवाता है।

हर साल अप्रैल, मई, जून में जब भरपूर गर्मी पड़ती है, तब इन सड़कों का निर्माण होना चाहिए और यह मौसम भी सड़क निर्माण के लिए अनुकूल होता है परंतु जालंधर निगम के इंजीनियरों ने न जाने कहां से पढ़ाई कर रखी है कि उन्हें हर साल बरसात में ही नई सड़कों का निर्माण सूझता है। नगर निगम ने लुक बजरी वाली नई सड़क कुछ दिनों पहले इंकम टैक्स कॉलोनी वाली रोड पर बनवाई थी परंतु जब सड़क बन रही थी तभी बरसात आ गई। इस कारण पानी सड़क पर खड़ा रहा, अब यह सड़क शायद ही एक साल पूरा कर पाए।

फील्ड में नहीं निकलते अधिकारी

पिछले लंबे समय से निगम के बी.एंड आर. विभाग, जिस पर सड़कों को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी है, में दो-दो एस.ई. काम कर रहे हैं परंतु फिर भी इस विभाग का सबसे ज्यादा बुरा हाल है। जे.ई. से लेकर ऊपरी पदों पर बैठे अधिकारी कभी शहर का राऊंड नहीं लगाते जिस कारण उन्हें टूटी सड़कों की समस्या बारे कोई जानकारी ही नहीं मिलती। पिछले साल अगर संबंधित निगम अधिकारियों ने सड़क बनाते समय साइट पर जाकर जांच की होती या उसके बाद गर्मियों में सड़कों पर पैच लगवाए होते तो आज शहर की सड़कों की इतनी बुरी हालत न होती।

शहर की किसी भी सड़क पर नहीं है पानी की निकासी का सही इंतजाम

नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही और नालायकी हर साल निगम का करोड़ों रुपए का नुकसान करती है परंतु पिछले लंबे समय से निगम के इन लापरवाह अधिकारियों को कभी भी सरकारी पैसे की बर्बादी प्रति जवाबदेह नहीं बनाया गया और न ही किसी अधिकारी पर एक्शन ही हुआ। खास बात यह है कि पिछले लंबे समय से शहर की सड़कों के किनारे बरसाती पानी इत्यादि की निकासी के लिए बनी रोड गलियों की सफाई नहीं हुई और उनमें मिट्टी इत्यादि भरी हुई है। नगर निगम के बी. एंड आर. विभाग के जे.ई., एस.डी.ओ., एक्सियन और एस.ई स्तर के अधिकारी इस मामले में बिल्कुल ही लापरवाह बने हुए हैं। इस कारण बरसात का पानी कई कई दिन सड़कों पर खड़ा रहता है और नई बनी सड़कें भी कुछ ही दिनों य महीनों बाद टूट जाती हैं। निगम हर साल नई सड़कों के निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च करता है परंतु फिर भी जालंधर इस बात के लिए प्रसिद्ध होता जा रहा है कि यहां सड़के सदैव टूटी ही मिलती हैं।

PunjabKesari

कांग्रेसी सरकार के समय भी निगम ठेकेदारों ने मचा रखी थी लूट

हाल ही में मानसून सीजन की पहली दूसरी वर्षा शहर में हुई जिसने शहर की सीवरेज और जल निकासी व्यवस्था का तो जनाजा निकाल ही दिया, इस बरसात में शहर की वह तमाम सड़कें बह गईं जो पिछले समय दौरान करोड़ों रुपए की लागत से बनी थीं। गौरतलब है कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान ठेकेदारों की तिजौरियां भरने के लिए विधायकों और पार्षदों ने खूब एस्टीमेट तैयार करवाए थे जिनके तहत ठेकेदारों ने घटिया तरीके से सड़कें बनाईं जो एक बरसात भी नहीं झेल सकीं। गौरतलब है कि जालंधर शहर पिछले लंबे समय से टूटी सड़कों की समस्या झेल रहा है परंतु ज्यादातर कांग्रेसी नेता अच्छी भली सड़कों को भी तोड़ कर दोबारा बनवाते रहे परंतु टूटी सड़कों की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब बरसात के दिनों में टूटी सड़कों की समस्या और ज्यादा गंभीर हो गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News