मैं डोप टेस्ट को तैयार, सुखबीर बादल व मजीठिया टैस्ट से क्यों कर रहे इनकार : धर्मसोत

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 09:07 PM (IST)

नाभा (जैन): यहां पंजाब केसरी परिवार द्वारा महाराजा अग्रसेन पार्क में आयोजित स्व. माता स्वदेश चोपड़ा जी को समर्पित विशाल नि:शुल्क मैडीकल शिविर में पहुंचे कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने कहा कि मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह राज्य में से नशा खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्प है, इसी कारण नशा तस्करों के लिए फांसी की सजा की सिफारिश की है। 

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के डोप टैस्ट करवाने के आदेश के बाद सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा व विक्रम सिंह मजीठिया के बयानों पर हैरानी हो रही है कि यह राजनीतिज्ञ अब डोप टैस्ट करवाने से क्यों भाग रहे हैं। मंत्री ने स्पष्ट किया कि हम किसी का भी जबरन टैस्ट नहीं करवा रहे परन्तु समझ से बाहर है कि 10 वर्षों तक नशा बिक्री करने वाले शिअद नेता अब बयान देकर डोप टैस्ट करवाने से इनकार कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में धर्मसोत ने कहा कि मैं अपना डोप टैस्ट करवाने को हर समय तैयार हूं। उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनावों में हमारी पार्टी राज्य में सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News