पत्नी को प्रेमी के साथ इस हाल में देख फूट-फूटकर रो पड़ा पति, बोला-पहली बार नहीं...

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 03:04 PM (IST)

अमृतसर: इलाके में उस समय जबरदस्त हंगामा हो गया, पति ने अपने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला अमृतसर से सामने आया है। पति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का खुलासा करते हुए उसे एक होटल में रंगे हाथों पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार पति ने अपने पत्नी को जिले के ज्ञानी लस्सी वाले के पास स्थित एक होटल में पकड़ा है। 

मौके पर पति मीडिया के सामने फूट-फूटकर होने लगा। पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी 25 अप्रैल 2010 को हुई है। उसकी पत्नी दसूहा की रहने वाली है। पति ने बताया कि उसने शादी के कुछ साल बाद (2018) में भी अपनी पत्नी को एक अन्य व्यक्ति के साथ होटल में रंगे हाथों पकड़ लिया था। इस दौरान उसके बच्चे छोटे होने के चलते परिवार वालों ने कहा था कि वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेगी। लेकिन उसकी पत्नी अपने हरकतों से बाज नहीं आई। गत रात भी जब वह अपनी पत्नी की पीछा करने लगा तो दोबारा उसे एक अन्य  व्यक्ति के साथ रंगे हाखों होटल में पकड़ लिया। 

इस दौरान मौके पर उसने परिवार वालों को बुला लिया और घटना की सूचना मिलेत ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि उन्हें पति-पत्नी के विवाद का पता चला और जब वह मौके पर पहुंचे तो पत्नी के अवैध संबंधों का पता चला। वहीं पत्नी का कहना है कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। इस दौरान पीड़ित पति ने बताया कि उसे 6-7 महीने पहले ही अपनी पत्नी पर शक हो गया था जिसके चलते उसकी एक्टिवा पर GPS लगाया था। कल रात जब पत्नी को 15-20 फोन किए तो उसने एक भी नहीं उठाया। इसके बाद उसकी एक्टिवा पर लगे GPS की मदद से लोकेशन ट्रैक की तो उसे प्रेमी के साथ रंगे हाथों होटल में काबू कर लिया। 

पीड़ित पति का कहना है कि उसके 2 बच्चे है। उसे कानून के मुताबिक बनती कार्रवाई के तहत इंसाफ दिलाया जाए। पीड़ित पति के पिता ने बताया कि उनकी बहू अक्सर झगड़ा करती रहती है। पहली बार प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर माफी मांग ली थी जिसके सबूत भी है। अब वह दोबारा पकड़ी गई और कह रह रही है कि उसे अपने प्रेमी के साथ ही रहना है। वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। बहू के मायके वालों को बता दिया है, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News