Punjab: प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी की हत्या, शातिर पति ने शव को नहर में फैंका
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 06:54 PM (IST)

पट्टी (पाठक) : प्रेम प्रसंग के चलते महिला की उसके पति द्वारा गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक लड़की की पहचान पट्टी निवासी चमकौर सिंह की पत्नी गुरप्रीत कौर के रूप में हुई है। पुलिस ने विवाहिता के पति चमकौर सिंह, उसकी मां, पिता और बहन के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए मृतक गुरप्रीत कौर के परिजनों ने बताया कि उन्हें पता चला था कि उनकी बेटी अपने ससुराल से कहीं चली गई है, जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच की और इसकी सूचना सिटी पट्टी पुलिस स्टेशन में दी, जिसमें पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पता चला कि उसके दामाद चमकौर सिंह ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नहर में फैंक दिया। मृतक के वारिसों ने हत्या के आरोप में सभी आरोपी पक्षों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले की जानकारी देते हुए थाना सिटी पट्टी के प्रमुख हरप्रीत सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस की ओर से शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई, जिसमें खुलासा हुआ कि 3 मार्च को चमकौर सिंह ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की है और शव को हरिके की नहरों में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के वारिसों के बयानों पर चमकौर सिंह और उसकी मां, पिता और बहन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें चमकौर सिंह को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है।