वेहला कौन... अनोखे मुकाबले के विजेताओं का हो गया ऐलान, पढ़ें किसने जीता ईनाम

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 07:07 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मोगा में चल रहे फ्री बैठने (वेहाला कौन) के मुकाबले में विजेताओं का ऐलान हो चुका है। 31 घंटे तक चले इस मुकाबले में 70 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। इस मुकाबले में सभी हिस्सा लेने वाले लोग कल रविवार (30 नवंबर) की सुबह 11 बजे से फ्री बैठे थे। इस दौरान प्रतियोगिता में एक-एक करके कई बाहर होते गए, जिसके बाद 31 घंटे तक बिना मोबाइल के रहने वाले 2 युवकों को साझे तौर पर विजेता घोषित किया गया। 

पहले नंबर आने वाले 2 युवकों सतबीर और लवप्रीत को 3500-3500 रुपए और एक-एक साइकिल साथ ही देसी घी दिया गया है। वहीं तीसरे नंबर पर रहने वाले चनन्न सिंह को 1500 रुपए ईनाम दिया गया है। इस सभी विजेतों ने 31 घंटे बिना मोबाइल, पानी निकाले हैं वहीं ये साबित होता है कि ये युवक नशे से काफी दूर हैं। 

आपको बता दें कि, इस फ्री बैठने (वेहला कौन) के मुकाबले में कोई उम्र सीमा नहीं थी लेकिन मुकाबले में हिस्सा लेने वालों के लिए 11 शर्ते रखी गई थी। जैसे कि कोई भी प्रतिभागी मोबाइल लेकर नहीं आएगा और प्रतियोगिता के दौरान उठना, चलना, सोना या शौचालय जाना सीधे बाहर माना जाएगा। इस दौरान खाने-पीने की चीजें लाना, खेलकूद करना या किसी भी तरह की गतिविधि भी प्रतिबंधित है। झगड़ा करने या मैच फिक्सिंग की कोशिश करने वालों को भी तुरंत बाहर कर दिया जाएगा। वहीं जो एक बार बाहर हुआ, उसे दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को मोबाइल से दूर कर परिवार, समाज और मानसिक स्वास्थ्य की ओर दोबारा जोड़ना है। फिलहाल ये मुकाबला 12 घंटे या फिर 36 घंटे तक चलने की बात कही गई थी। लेकिन आखिर में 31 घंटे तक चले इस मुकाबले में विजेताओं का ऐलान हो गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News