Winter Holidays: पंजाब में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर आई बड़ी Update,पढ़ें...
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 03:59 PM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, दिसंबर में देश भर के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां होती है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि पंजाब के सरकारी और प्राईवेट स्कूलों दोनों में सर्दियों की छुट्टियां दिसंबर 2024 के आखिरी हफ्ते से शुरू हो जाएंगी। हालांकि मौसम की स्थितियों और अधिकारिक सूचनाओं के आधार पर ही सही तारीखों का पता चल सकेगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को क्रिसमस पर भी छुट्टी मिलेगी।
बता दें कि देश भर में नवंबर के आखिरी हफ्ते में बारिश और खराब AQI के कारण ज्यादातर स्कूल और कॉलेज ऑनलाइन कर दिए गए थे। उधर, मौसम विभाग के अनुसार 8 दिसंबर को चंडीगढ़ सहित पंजाब और हरियाणा में भी मौसम में बदलाव लाएगी। शनिवार रात से ही शहर पर बादलों के छाने के बाद रविवार के रोज बारिश की बौछारों के आसार है।
10 दिसंबर के बाद बढ़ेगा कोहरा और ठंड
ऊंचे इलाकों में 8 से 10 दिसंबर तक बर्फबारी और बारिश के बाद असर मैदानों तक भी आएगा। इस अवधि में इन इलाकों में बर्फबारी के बाद पैदा होने वाली शीतलहर नार्थ वैस्टरली हवाओं के साथ मैदानों तक आएगी। इसके प्रभाव में 10 दिसंबर के बाद मैदानों में तापमान में गिरावट की वजह से ठंड के साथ कोहरा भी बढ़ेगा।