तलाक के अगले ही दिन महिला ने हैवानियत की हदें की पार, प्यार सिरे चढ़ाने के लिए बेटी...
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 12:29 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_26_009797539mother.jpg)
जीरकपुर : जीरकपुर में घटी एक घटना ने मां-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। एक महिला ने मां की ममता के बारे में एक बार भी नहीं सोचा। अपने प्यार को आगे बढ़ाने के लिए अपनी बेटी की बलि देने में जरा भी गुरेज नहीं किया।
आपको बता दें कि जीरकपुर में नगर परिषद में जूनियर असिस्टेंट के पद पर तैनात एक महिला ने अपनी 7 साल की बेटी को जान से मारने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार महिला ने 30 जनवरी को अपने पति को तलाक दे दिया और अगले ही दिन प्रेमी के साथ मिलकर अपनी बेटी को चलती कार से धक्का देकर खाई में फेंककर मारने की कोशिश की।
दूसरी ओर, लड़की भाग्यशाली थी, जो किसी तरह बच निकली। अपनी बेटी के बारे में जानकारी मिलने के बाद लड़की का पिता उसे सुरक्षित घर वापस ले आया। इस घटना के बाद लड़की के पिता कपिल ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आर्किटेक्ट सतपाल सिंह निवासी लालड़ू (प्रेमी) और पूजा कश्यप निवासी जीरकपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पटियाला जेल भेज दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here