Punjab: महिला ने डेढ़ साल की बेटी सहित नहर में लगाई छलांग, परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 04:11 PM (IST)

तपा मंडी : स्थानीय ढिल्लवां रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह नगर की एक विवाहिता ने अपने पति से तंग आकर अपनी बेटी सहित जोगा-रल्ला नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में मृतक लड़की के भाई बलविंदर सिंह उर्फ ​​बिंदर पुत्र जगतार सिंह निवासी गुरु गोबिंद सिंह नगर तपा ने जोगा पुलिस को बयान दर्ज कराया है। उसने बताया कि उसके पिता की 3 साल पहले कोरोना के दौरान मृत्यु हो गई थी और उसकी बहन कुलविंदर कौर का लगभग 12 वर्ष पहले शमशेर सिंह मंगवाल (संगरूर) के बेटे धर्मवीर से शादी हुई थी। जिनके बच्चे 2 लड़कियां थीं। बच्चियों की उम्र करीब 10 साल और डेढ़ साल है। अब वे गांव रूड़ेके कलां (बरनाला) में अपना जीवन यापन कर रहे थे, तभी पिछले 2-3 दिन पहले मेरी बहन ने अपने पति धर्मवीर सिंह से परेशान होकर अपनी छोटी बेटी के साथ रल्ला नहर में छलांग लगा दी।

PunjabKesari

कुछ देर बाद लड़की मनकीरत कौर का शव बाहर निकाल लिया गया और कुलविंदर कौर का शव अगले दिन नहर में मिला। पुलिस जोगा ने इन मां-बेटी के शव अज्ञात होने के कारण तस्वीरें व्हाट्सएप पर वायरल कर दीं, तब मृतिका के पति धर्मवीर सिंह ने उनकी पहचान की और जब वे अपने रिश्तेदारों के साथ गए तो उन्होंने शवों की पहचान की और बताया कि कुलविंदर कौर ने आत्महत्या अपने पति से परेशन होकर की। पुलिस ने मृतक के भाई बलविंदर सिंह के बयानों पर धारा 306 के तहत मामला नंबर 39 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News