Punjab :  शहर में आवारा कुत्तों का आतंक, दवाई लेने जा रही महिला को नोचा

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 06:38 PM (IST)

अबोहर  : अबोहर सहित आसपास के गांवों में आवारा कुत्तों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार सुबह एक महिला सरकारी अस्पताल में दवा लेने के लिए आ रही थी तो लक्कड़ मंडी के निकट घूम रहे आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से नोंच कर घायल कर दिया जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उपचाराधीन 68 वर्षीय कृष्णा रानी निवासी बाजार नंबर 12 आखिरी चौक ने बताया कि वह सरकारी अस्पताल में अपनी दवा लेने के लिए पैदल आ रही थी तो जब वह लक्कड़ मंडी के निकट पहुंची तो पीछे से 2 आवारा कुत्तों ने हमला करते हुए उसकी टांगे नोंच दी, उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए और उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़वाया। लोगों ने तुरंत उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं सूचना मिलते ही महिला के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

जिक्रयोग है कि नगर के गली मोहल्लों में हजारों की संख्या में आवारा कुत्तें घूम रहें है और रोज ही दर्जनों लोग शिकार होकर अस्पताल में उपचार के लिए ठोकरें खाने के लिए आते हैं। नगर निवासियों द्वारा नगर निगम को कुत्तों के लिए शैलटर होम बनाने और संख्या को नियत्रिंत करने की मांग की है लेकिन नगर निगम के अधिकारी केवल फोटो सैशन और बयानबाजी तक ही सीमित हैं। नगर निगम के अनुसार उनके पास बेसहारा कुत्तों के लिए कोई फंड नहीं है न ही अफसरों में लोगों की समस्या को हल करने में रूचि है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News