महिला ने Bank से लोन लेकर खरीदी Activa, फिर आने लगे मैसेज और...
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 05:54 PM (IST)

बठिंडा (सुखविंदर) : महिला के नाम पर बैंक खाता खोलकर लेन-देने करने का बड़ा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, साइबर क्राइम सेल ने कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने बठिंडा की एक महिला के नाम पर फर्जी बैंक खाता खोलकर उसमें लेन-देन किया था।
बठिंडा निवासी महिला रजनी रानी ने पुलिस को बताया कि उसने IDFC बैंक से लोन लेकर एक एक्टिवा खरीदी थी। बाद में, उसे फोन पर मैसेज आने लगे कि उसके खाते में पैसे आ-जा रहे हैं, जबकि उक्त बैंक में उसका कोई खाता ही नहीं है। जब उसने बैंक जाकर पूछताछ की, तो उसे पता चला कि उसके नाम से बैंक में एक फर्जी खाता खोला गया है और कुछ अज्ञात लोग उस खाते से पैसों का लेन-देन कर रहे हैं। उसे इस खाते या लेन-देन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। साइबर क्राइम सेल ने इस संबंध में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here