लुधियाना में दिनदहाड़े महिला के साथ वारदात, इलाके में दहशत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 10:01 PM (IST)
लुधियाना (विजय): दीवाली के दिन सत्संग घर रोड पर एक महिला के साथ स्नेचिंग की वारदात हो गई। पीड़िता आशा तिवारी ने पुलिस को बताया कि वे अपनी पड़ोसन के साथ बाजार में सामान लेने जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार ने अचानक उनका गले से सोने की चेन छीन ली। स्नेचिंग के दौरान पीड़िता आशा तिवारी जमीन पर गिर गई।

पड़ोसन और मौके पर मौजूद कुछ नाबालिग बच्चियों ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था। पुलिस ने बताया कि वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी पहले आगे बढ़ता है, दोनों महिलाओं को देखता है, फिर कुछ देर बाद पीछे लौटकर स्नेचिंग करता है और मौके से भाग जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

