सिलाई-कढ़ाई करने वाली महिला की किस्मत ने मारी पलटी, रातों-रात बनी करोड़ों की मालिक
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 06:41 PM (IST)

मानसा: कहते हैं किस्मत कब पलट जाए कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ हुआ है मानसा की वीरपाल कौर के साथ। जिन्होंने डेढ़ करोड़ की लॉटरी जीती है। वीरपाल कौर ने दो दिन पहले लॉटरी ली था जिसमें उसे डेढ़ करोड़ का इनाम मिला है। वह कढ़ाई करके अपने बच्चों का पालन-पोषण करती हैं। डेढ़ करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद उसका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।
जानकारी देते हुए वीरपाल कौर ने बताया कि वह अक्सर लॉटरी लेती थीं जिसमें छोटे-बड़े इनाम निकलते थे, लेकिन इस बार उसने डेढ़ करोड़ की लॉटरी जीती है, इससे अब उनके बच्चों का भविष्य अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि वह कढ़ाई करके अपने परिवार और बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी। डेढ़ करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद वीरपाल ने कहा कि अब उनके सारे सपने पूरे होंगे और जिंदगी आसान हो जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here