महिला ने अचानक कार रोक खोल दिया दरवाजा, फिर जो हुआ सुन कांप उठेगी रूह
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 04:44 PM (IST)

पटियाला (बलजिंदर): कार का दरवाजा अचानक खोलने से मोटरसाइकिल कार से जा टकराई। इस हादसे में एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। इस मामले में थाना सिविल लाइंस की पुलिस ने हरविंदर सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी गांव बडरुखां दलोमाल पत्ती थाना लौंगोवाल, जिला संगरूर की शिकायत पर महिला कार चालक चारुथा गोयल पत्नी पुनीत गोयल निवासी करतार कॉलोनी अबलोवाल रोड पटियाला के खिलाफ धारा 281, 125-ए, 106, 324(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हरविंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपने भाई हरजिंदर सिंह और पड़ोसी गुरविंदर सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर अबलोवाल रोड के पास नैना देवी मंदिर पटियाला जा रहे थे, जहां उक्त महिला चालक ने अपनी कार रोकी और लापरवाही से दरवाजा खोल दिया। इस कारण शिकायतकर्ता की मोटरसाइकिल उक्त कार से टकरा गई। इस हादसे में गुरविंदर सिंह की मौत हो गई और उसका भाई घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here