महिला दिवस पर पुलिस ने अध्यापिकाओं को ‘घसीट-घसीट’ कर पीटा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 09:50 AM (IST)

पटियाला(जोसन, बलजिन्द्र, राणा): बेरोजगार ई.टी.टी.-टैट पास अध्यापकों पर महिला दिवस पर पटियाला पुलिस ने जोरदार डंडे बरसाए और अध्यापिकाओं को घसीट-घसीट कर पीटा। ये बेरोजगार अध्यापक मुख्यमंत्री के महल को घेर कर सी.एम. से रोजगार की मांग करने के लिए आगे बढ़ रहे थे। इनको वाई.पी.एस. चौक से पहले ही पुलिस ने रोक कर बुरी तरह पीटा। इसके बाद 50 से अधिक अध्यापिकाओं व अध्यापकों को गिरफ्तार करके विभिन्न थानों में बंद कर दिया गया।

PunjabKesari

ई.टी.टी. का अस्तित्व खत्म किया जा रहा
बेरोजगार ई.टी.टी.-टैट पास अध्यापक यूनियन के रा’य प्रधान दीपक कंबोज, सीनियर उप प्रधान संदीप शामा, निर्मल, कुलदीप खोखर तथा शैलेंद्र कंबोज ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा ई.टी.टी.-टैट पास अध्यापकों की पोस्टों पर बी.एड. उम्मीदवारों को बराबर विचार कर ई.टी.टी. के अस्तित्व को खत्म किया जा रहा है, जबकि ई.टी.टी. सिर्फ प्राइमरी अध्यापकों के लिए व बी.एड. अपर प्राइमरी अध्यापकों के लिए कोर्स करवाया जाता है।  प्राइमरी अध्यापकों की पोस्टों पर बी.एड. उम्मीदवारों को विचार कर ई.टी.टी. कर रहे या कर चुके उम्मीदवारों के लिए आगामी समय में बहुत बड़े स्तर पर परेशानी पैदा की जा रही है, जबकि पंजाब में बड़ी संख्या में ई.टी.टी. कर रहे या कर चुके उम्मीदवार बेरोजगार बैठे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि उसके द्वारा लिया गया तानाशाही फैसला वापस लिया जाए तथा ई.टी.टी. पोस्टों पर पहल के आधार पर व सिर्फ ई.टी.टी. उम्मीदवार को ही विचारा जाए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News