पंजाब में निजी दफ्तरों में होगा वर्क फ्रॉम होम, सरकार के आदेश जारी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 04:04 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से लगातार सख्ती बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने आज कुछ विशेष गाइडलाइंस जारी की है जिसके तहत दुकानों से लेकर निजी कार्यालय तक के लिए विशेष आदेश जारी किए गए है। इसी के तहत पंजाब में निजी संस्थानों में वर्क फ्रॉम होम के निर्देश जारी कर दिए गए है। इसके लिए सरकार ने कहा है कि निजी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम के तहत ही काम होगा। इसमें सर्विस इंडस्ट्री को भी शामिल किया गया है।
राज्य में शाम 6 बजे से कर्फ्यू लग जाएगा जबकि शाम 5 बजे दुकाने बंद करने को कहा गया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here