युवाओं में तेजी से बढ़ रहा इस बीमारी का खतरा , होश उड़ा देगी ये खबर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 02:51 PM (IST)

 चंडीगढ़: विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है जिसका उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूक करना है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व कैंसर दिवस 'क्लोज द केयर गैप' थीम के साथ मनाया जा रहा है। कैंसर एक बहुत खतरनाक बीमारी है। इस बारे PGI के डॉ. राकेश कपूर रेडियोथेरेपी एवं ओंकोलॉजी विभाग का कहना है कि अगर कैंसर के मरीजों की सही समय पर जांच कर उपचार किया जाए तो इस बीमारी से होने वाली जान की हानि को काफी हद तक कम किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर अगर जीवनशैली में सुधार किया जाए और कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो किसी भी प्रकार के कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

PGI की OPD में बढ़े मरीज
प्रोफेसर डॉ. राकेश कपूर, रेडियोथेरेपी और ओन्कोलॉजी विभाग PGI ने कहा कि रेडियोथेरेपी से प्रारंभिक अवस्था के कैंसर के उपचार तथा इस क्षेत्र में तकनीकी प्रगति से जीवित रहने की दर में काफी सुधार हुआ है।  PGI OPD पूरे क्षेत्र में रोगियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है, कई युवाओं में कम उम्र में ही कैंसर का निदान किया जा रहा है, लेकिन कैंसर उपचार में प्रगति के कारण जीवित रहने की दर में सुधार हुआ है। कुछ कैंसर उपचारों से 5-10 वर्ष से अधिक समय तक चलने वाली इलाज दर में योगदान मिला है तथा कैंसर रोगियों के बीच जीवित रहने की दर में भी वृद्धि हुई है। पिछले 3 वर्षों में दुनिया के लगभग सभी हिस्सों में विभिन्न प्रकार के कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News