पंजाब के लोगों के लिए चिंताजनक खबर, इस रिपोर्ट में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 12:48 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के लोगों के लिए चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से प्रदेश में ड्रग्स, आत्महत्या और शराब से होने वाली मौतों को लेकर एक रिपोर्ट पेश की गई है, जिसमें ड्रग की ओवरडोज से होने वाली मौतों को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।
एनसीआरबी ने सोमवार को रिपोर्ट जारी कि जिसके मुताबिक, देशभर में नशे के ओवरडोज से सबसे ज्यादा 144 मौतें पंजाब में दर्ज की गई हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर राजस्थान में 117 और मध्य प्रदेश में 74 मौतें हुई हैं। वर्ष 2022 में नशीली दवाओं के ओवरडोज के कारण 116 महिलाओं सहित कुल 681 लोगों की मृत्यु हो गई है। वहीं एनडीपीएस के मामले में भी पंजाब देश में तीसरे नंबर पर है जिसमें 12,442 मामले दर्ज किए गए हैं। केरल में 26,619 और महाराष्ट्र में 13,830 मामले दर्ज किए गए हैं।
इसी तरह शराब से होने वाली मौतों के मामले में पंजाब देश में तीसरे स्थान पर है। पिछले साल शराब से 90 मौतें हुईं। बिहार में यह संख्या 134 और कर्नाटक में 98 थी। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल पंजाब में 2,441 लोगों ने आत्महत्या की, जिनमें से 204 किसानों ने कीं। इनमें से 109 आत्महत्याएं कर्ज़ के कारण हुई हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here