चिंता भरी खबर: पंजाब के इस जिले में प्रसव दौरान माताओं की मौत दर सबसे अधिक

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 03:33 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत सिंह): प्रसव के दौरान महिलाओं की मौत दर पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जांच की जा रही है जिससे महिलाओं की मौतों के कारणों का पता लगाकर इन पर काबू पाया जा सके। पंजाब के डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (परिवार कल्याण) डा. ओ.पी. गोजरा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं की होने वाली मौतों पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य का जिला फतेहगढ़ साहिब माताओं की मौत दर बाकी जिलों के मुकाबले अधिक होने के कारण खतरे की श्रेणी में है।

यह भी पढ़ें : पत्नी को इस हालत में देख खौल उठा पति का खून, बचाने आया तो...

वर्णनीय है कि पंजाब में माताओं की मौत दर 129 प्रति एक लाख प्रसूति है जबकि राष्ट्रीय स्तर की संख्या 122 है। इसकी गंभीरता को देखते हुए सहायक डायरेक्टर डा. विनीत नागपाल द्वारा जिला फतेहगढ़ साहिब का दौरा करके अप्रैल 2021 से दिसम्बर 2021 के दौरान हुई महिलाओं की मौतों के किए रिव्यू का ऑडिट किया गया। इस दौरान जिले के सिविल सर्जन, प्रोग्राम अधिकारियों, सीनियर मेडिकल अफसरों, मल्टीपर्पज हैल्थ सुपरवाइजरों (महिला) के साथ एक अहम बैठक की गई और जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News