बंद हुई Internet सेवा, पंजाब के इस जिले से आई बड़ी खबर
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 09:23 AM (IST)

पंजाब डेस्कः भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ने के बाद गुरुवार देर शाम पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के कई जिलों में मिसाइलें दागी गई व ड्रोन से हमले किए गए। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि जिला फरीदकोट में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। उक्त आदेश फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर ने जारी किए है। पता चला है कि कल रात से ही इंटरनेट सेवा बंद है।
बता दें कि पंजाब सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को 3 दिनों के लिए बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं आपको बता दें कि सूचना के अनुसार पठानकोट में 2 जगहों पर हमले हुए जिसमें एयरफोर्स स्टेशन के निकट ड्रोन हमला तथा दूसरा मूमन कैंट की तरफ मिसाइल को सेना की तरफ से मार गिराया गया।