नशा तस्करों के साथ यारी बठिंडा के SHO को पड़ी भारी, सस्पेंड

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 01:17 PM (IST)

बठिंडा(वर्मा): थाना रामा मंडी में तैनात एस.एच.ओ. मनोज कुमार को बठिंडा जोन के आई.जी.एम.एफ. फारूकी ने लोगों की शिकायतें मिलने पर सस्पैंड कर दिया है।

आई.जी. फारूकी ने बताया कि रामा मंडी के लोगों में इस बात को लेकर बेचैनी थी कि थाने में उनकी सुनवाई नहीं होती, थाना प्रमुख अपनी मनमर्जी करता है। उसकी कई नाकामियां सामने आईं, जिस कारण उसे सस्पैंड कर दिया गया। लोगों की तरफ से थाना प्रमुख मनोज कुमार को लिखित शिकायतें दी जाती हैं, जिसका निपटारा समय पर नहीं होता, नशे पर भी रोक लाने में वह नाकाम रहे। लोगों का थाना प्रमुख से भरोसा उठ चुका था, जिस सम्बन्धित कई शिकायतें मिली। 

कुछ लोगों द्वारा थाना प्रमुख पर नशा बिकाने का दोष भी लाने सम्बन्धित आई.जी. ने कहा कि शिकायतें तो मिलती रहती हैं परन्तु इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल उसे सस्पैंड कर वहां मौजूद थानेदार को प्रभार दिया गया है। घटना शाम 7.30 बजे की है जब आई.जी. बठिंडा, एस.एस.पी. डा. नानक सिंह नशों के खिलाफ  रामा मंडी में पब्लिक मीटिंग को संबोधन कर रहे थे, तब कुछ लोगों ने थाना प्रमुख विरुद्ध शिकायतें की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News