पंजाब में फिर बरसेंगे झमाझम बादल, इन जिलों में भारी बारिश का Yellow Alert
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 03:01 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। विभाग ने बारिश को लेकर एक बार फिर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने आने वालें दिनों में पंजाब के 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
विभाग ने पंजाब के 3 जिलों होशियारपुर, रूपनगर व पठानकोट में भारी बारिश की संभावनाएं जताई हैं। वहीं अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान भी है। वहीं अगर दिन कि बात करें तो पंजाब में भारी बारिश का कहर देखने को मिला, जिसके तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। ताजा अपडेट के अनुसार, 15 अगस्त यानि के आज बरनाला, संगरूर, लुधियाना, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर, अमृतसर और गुरदासपुर के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज़ हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित और सावधान रहने के लिए ज़रूरी सुझाव दिए हैं।
पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में 16 और 17 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। वहीं, 18 अगस्त को अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और एसएएस नगर, रूपनगर में मौसम खराब रहेगा और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 18 अगस्त को कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here