Punjab : नशा तस्कर के अवैध आशियाने पर चला पीला पंजा, किया पूरी तरह से ध्वस्त
punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 11:02 PM (IST)

अमृतसर (आर. गिल): पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम के तहत अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़े नशा तस्कर जनक सिंह के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। भारत-पाक सीमा के नजदीक अटारी बॉर्डर के पास रनगढ़ गांव में रहने वाले इस तस्कर के सरकारी जमीन पर बने अवैध मकान को जी.सी.बी. से ध्वस्त कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनिंदर सिंह ने बताया कि जनक सिंह पर पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं, और उसके परिवार के सदस्य भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। पंचायती विकास विभाग (पी.डी.पी.) की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को हटाया। यह अमृतसर में नशा तस्करों के खिलाफ छठी बड़ी कार्रवाई है।
एस.एस.पी. मनिंदर सिंह ने बताया कि जनक सिंह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था, लेकिन उसने फिर से काले धन के जरिए आलीशान मकान बनाने की कौशिश की। उन्होंने कहा कि यह मेहनत की कमाई से संभव नहीं है। नशा तस्करी के खिलाफ हमारी मुहिम जारी रहेगी, और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।