विधायक रजिंदर बेरी के खिलाफ युवा भाजपा नेता अशोक सरीन का तीखा हमला

punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 11:47 AM (IST)

जालंधरः केंद्रीय विधानसभा मे अच्छी सड़कों को तोड़कर घटिया मटेरियल से बन रही नई सड़कों के मामले को लेकर आज जालंधर की केंद्रीय विधानसभा से कांग्रेसी विधायक रजिंदर बेरी के खिलाफ तेजतरार युवा नेता पंजाब युवा भाजपा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने तीखा हमला कर मुख्यमंत्री चन्नी से केंद्रीय विधानसभा मे पिछले साढ़े चार वर्षों मे कई सरकारी नियमों को दरकिनार कर अलग-अलग वार्डों मे लगे नए ट्यूबवेल लगाने एवं सीवरेज पाइप डालने वाले सभी ठेकेदारों की व्यक्तिगत जानकारी जगजाहिर कर पूरे विधानसभा इलाके मे करोड़ों रुपए सरकार से वसूल कर अच्छी सड़कों को तोड़कर घटिया मटेरियल लगाकर बनाई गई गंदी सड़कों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए कि किस सड़क पर किस क्वालिटी के मटेरियल से सड़क बनाने का टेंडर किन-किन ठेकेदार को मिला था क्या उन ठेकेदारों ने पास हुए टेंडर के मटेरियल के अनुसार सड़कें बना कर पैसे वसूल किए है।

यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू का धमाकेदार ट्वीट, केजरीवाल को दी यह चुनौती

असलियत मे जो सिमट वाली नई सड़कें बन रही है वो दस दिन पहले बनी सड़क दस साल पुरानी लगती है और नई सड़क बनते ही पूरी सड़क से मिट्टी निकल रही है जिसकी वजह से हर गली-मोहल्ले मे नई सड़के जनता के लिए सुविधा नही, मुसीबत बन रही है। इतना ही नही पूरे केंद्रीय विधानसभा हल्के मे नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा है। किसी आम नागरिक के रिहायशी दो कमरे नही बन रहे परंतु विधायक की नगर निगम अधिकारियों से मिलीभगत के चलते उनके इशारे पर दर्जनों अवैध कमर्शियल बिल्डिंगे बनाने वाला माफिया राज करोड़ों रुपए का नगर निगम को चुना लगा मोटी कमाई करने मे जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू की चुनौती पर भड़की सियासत, भगवंत मान ने दिया यह जवाब

सरीन ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा की केंद्रीय विधानसभा मे विकास के नाम पर नाती रिश्तेदारों की ठेकेदारी के रास्ते करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार व घोटाले चल रहे हैं इसलिए जनहित मे इन सबकी विजिलैंस जांच करवा कर पार्कों, नए ट्यूबवेल लगाने, सीवरेज पाइप डालने व घटिया सड़कें बनाने वाले सभी ठेकेदारों के नाम जनतक कर उन पर कानूनी कार्यवाही कर उनकी सारी पेमेंट रोक उनसे सरकारी नियमों के अनुसार जुर्माना वसूलना चाहिए व जो भ्रष्ट निगम अधिकारी इस खेल मे लिप्त पाए जाएं उन पर भी सख्त कानूनी कारवाई होनी चाहिए। सरीन ने अंत मे कहा जालंधर मे करोड़ों रुपए की नई एल.ई.ड़ी स्ट्रीट लाइट लगाने का भी घोटाला विधायक की मिलीभगत के चलते हुआ है जिस पर भी विजिलेंस विभाग को कार्यवाही करनी चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News