National Highway पर बने पुल पर युवक की हरकत ने उड़ाए हर किसी के होश, मौके पर पहुंची पुलिस
punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 02:41 PM (IST)

भवानीगढ़: नैशनल हाईवे स्थित गांव घाबदां के पी. जी. आई. अस्पताल आगे नेशनल हाईवे पर बने सीढ़ियों वाले पुल पर एक नौजवान द्वारा फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। इस संबंधित जानकारी देते गांव रोशनवाला के सरपंच पप्पू राम ने बताया कि फंदा लेने वाला नौजवान उनके गांव का निवासी रवीश कुमार है, जो धागा फैक्ट्री में नौकरी करता था। थाना सदर संगरूर के प्रमुख प्रतीक जिंदल ने मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्ज़े में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस संबंधित थाना सदर संगरूर के प्रमुख इंस्पेक्टर प्रतीक जिंदल ने बताया कि पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि घाबदा पी. जी. आई. अस्पताल के सामने बने पुल पर ग्रिल के साथ फंदा लेकर खेतों की तरफ़ किसी नौजवान की लाश लटक रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्ज़े में ले लिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश को परिजनों के हवाले किया जाएगा। परिवार के बयानों पर फ़िलहाल 174 की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।