लड़की को छेड़ने पर नौजवान को नंगा करके पीटा, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 06:09 PM (IST)

अमृतसर(सुमित खन्ना): अमृतसर में एक लड़की को छेडऩे के मामले में एक युवक को कुछ लोगों द्वारा नंगा करके बेरहमी से पीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया। यह वीडियो चाटीविंड इलाके की बताई जा रही है।

PunjabKesari

इस मामले सम्बन्धित जब मीडिया ने पुलिस के साथ बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धित उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। दूसरी तरफ इस मामले सम्बन्धित बोलते कांग्रेसी नेता राज कुमार वेरका ने कहा कि इस सम्बन्धित कार्यवाही के लिए प्रशासन को आदेश दिए गए हैं क्योंकि इस तरह कानून को अपने हाथ में लेना गलत है। उन्होंने बताया कि उक्त नौजवान की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है परन्तु जो भी उसके साथ किया गया है वह बहुत गलत है। इस पर कार्यवाही जरूर की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News