छोटे भाई ने की बहन की हत्या, सोते वक्त सिर में मारी गोलियां
punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 09:33 AM (IST)

गोराया(मुनीश बावा): गोराया के पास के गांव रुड़का कला में छोटे भाई ने बहन का गोलियां मार कर कत्ल कर दिया। इस संबंधी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोराया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए मृतक प्रदीप कौर (28) की मां सुखवंत कौर ने बताया कि उसके छोटे बेटे ने घर में सोई हुई अपनी ही सगी बहन का सिर में गोलियां मार कर कत्ल कर दिया और मौके से फरार हो गया। इस वारदात का पता उन्हें उस समय चला जब वह सुबह अपनी बेटी को उठाने के लिए कमरे में गए।