चोरी के मोटरसाइकिलों सहित युवक काबू, मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 05:59 PM (IST)

मोगा (आजाद): समालसर पुलिस ने चोरी के 3 मोटरसाइकिलों सहित एक युवक को काबू किया। उसके खिलाफ थाना समालसर में मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बतााया कि जब हवलदार सतवंत सिंह, हवलदार सुरेन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए बस अड्डा रोडे के पास जा रहे थे, तो उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि अर्शलवप्रीत सिंह निवासी गांव कालेके मोटरसाइकिल चोरी कर आगे बिक्री करने का धंधा करता है और आज भी वह चोरी के मोटरसाइकिल पर जा रहा है। इस पर पुलिस पार्टी ने बताई गई जगह पर नाकाबंदी करके उसे जा दबोचा। जब पुलिस पार्टी ने मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे, तो वह कोई दस्तावेज न दिखा सका।
थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि पूछताछ करने पर कथित आरोपी द्वारा छुपाकर रखे गए 2 मोटरसाइकिल ओर बरामद किए गए। इस तरह कथित आरोपी से 3 मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। उसे आज हवलदार सतवंत सिंह द्वारा माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि पता चल सके कि इसने और कितने मोटरसाइकिल चोरी किए हैं और जो मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं, वह कहां से चोरी किए गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here