"मां रोटी पका कर रखना, मैं आया..." जवान बेटे के साथ जो हुआ सुन भावुक हुआ पूरा इलाका
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 01:38 PM (IST)
फाजिल्का: 'मां रोटी पका कर रखना, मैं आ गया' कहकर जवान बेटा घर से निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा। घर उसकी मौत की खबर आई, जिसके बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान अजय सिंह (20) के रूप में हुई है। मृतक अजय के पिता मक्खन सिंह ने बताया कि वह गांव जांडवाला मीरा सांगला का रहने वाला है। उनका बेटा अपनी मां को कह कर गया था कि वह रोटी बनाकर रखे, वह अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए ढाणी आ रहा है, लेकिन मां को क्या पता था कि उसका बेटा अब कभी घर वापस नहीं आएगा। मक्खन सिंह ने बताया कि उनका बेटा अजय सिंह अपने साथी गोरू और एक अन्य दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। मोटरसाइकिल के सामने अचानक नील गाय आ जाने से वह हादसे का शिकार हो गए।
इसी बीच उनके इकलौते बेटे की मौत हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। परिवार के एक सदस्य ने कहा कि मृतक का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है और वे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। परिजनों ने अनुरोध किया कि मृतक का जल्द से जल्द पोस्टमॉर्टम कराया जाए और शव उन्हें सौंप दिया जाए।