सल्फास की गोलियां खाने से युवक की मौत
punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 03:01 PM (IST)
फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा सिविल अस्पताल में गत दिवस सल्फास की गोलियां खाने के चलते विक्रांत पुत्र इंद्रजीत सिंह वासी गांव चक्क हकीम फगवाड़ा को उपचार हेतु लाया गया था, की इलाज दौरान मौत हो जाने का समाचार मिला है।
पुलिस ने मृतक युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल के शवगृह भेज दिया है। मृतक ने जहर क्यों निगला इसे लेकर आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि उसके निकट सूत्रों का यही दावा है कि उसने गलती से जहरीली सल्फास की गोलियां निगल ली थीं। पुलिस जांच जारी है।

