विवादों में घिरी Youtuber Armaan Malik की पत्नी पायल, रोते-बिलखते मांगी माफी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 03:15 PM (IST)

पंजाब डेस्कः विवादों में घिरी यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक ने आज अपने परिवार सहित पटियाला स्थित काली माता मंदिर में माथा टेका और मां काली के भक्तों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी। इस दौरान भावुक होती हुई पायल ने कहा कि वह दोबारा इस तरह की कोई भी वीडियो नहीं बनाएंगी जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे।

क्या है मामला 
बता दें कि पायल मलिक ने 2 माह पहले एक वीडियो बनाई थी। हाथ में त्रिशूल, सिर पर मुकूट पहनकर मां काली का स्वरूप दिखाने की कोशिश की। हिंद संस्थाओं के लोगों ने सनातम धर्म का अपमान बता तुरन्त वीडियो को हटाने की मांग की थी, अलग-अलग स्त्रोतों पर वीडियो वायरल हो रही है। वहीं, रविवार को शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय सचिव दीपांशु सूद ने समर्थकों सहित ढकोली पुलिस थाने में लिखित शिकायत देकर 72 घंटों में कार्रवाई की मांग की थी।

शिकायत का पता चलते ही पायल मलिक ने इंस्टाग्राम हैंडल पर उक्त वीडियो को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी। उन्होंने खेद जताया कि उनका मकसद किसी धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं था। वीडियो मई माह में हो डिलीट कर दिया था। वहीं, यू ट्यूबर अरमान मालिक ने फोन कर शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय सचिव दीपांशु सुद से माफी मांगी है। उन्होंने बताया कि उनका मकसद किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। वे खुद हिंदू है, जो धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं। वे मां काली के दरबार में जाकर पश्चाताप करने के लिए तैयार है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News