Armaan Malik के छोटे से बेटे को मिली 100 करोड़ की फिल्म, एक दिन की Fees सुन चौंक जाएंगे आप
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 06:19 PM (IST)
पंजाब डेस्क : मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नी कृतिका मलिक के ढाई साल के बेटे जैद मलिक को साउथ की एक बड़ी 100 करोड़ रुपये बजट की फिल्म में रोल मिला है। अरमान ने अपने व्लॉग में बताया कि जैद की फीस 3 लाख रुपये प्रतिदिन तय की गई है और उसकी शूटिंग 28 दिनों तक चलेगी। इस तरह जैद अपनी पहली फिल्म से करीब 84 लाख रुपये कमाएंगे।

फिल्म के निर्देशक प्रसाद ए और एक्टर सेथुरमन कुमानन खुद जैद को साइन करने उनके घर पहुंचे थे। शूटिंग जनवरी 2026 में पोंगल के बाद शुरू होगी। यह फिल्म अखिल भारतीय स्तर पर कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इस मौके पर अरमान और कृतिका ने कहा कि यह उनके परिवार के लिए गर्व का पल है और वे जैद के इस डेब्यू को ईश्वर का आशीर्वाद मानते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

