''बादलां च जकरिया खान की रूह आ गई है ओ सिख कौम नू खत्म करन ते तुलिया''

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2017 - 02:04 AM (IST)

गुरदासपुर(दीपक): आज सरबत खालसा में दमदमा साहिब तलवंडी साबो में हुए सरबत खालसा में दमदमा साहिब के जत्थेदार घोषित किए गए भाई बलजीत सिंह दादुुवाल को कादियां के गांव ठीकरीवाल में आयोजित धार्मिक दीवान से कादियां पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके विरोध में सिख संगठनों ने जेल के बाहर रोष प्रदर्शन भी किया और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।


बादलां च जकरिया खान दी रूह आ गई 
केंद्रीय जेल गुरदासपुर के बाहर मौजूद भाई दादुवाल की पत्नी सुखमीत कौर ने बताया रोष जताते हुए कहा कि बादलां च सिखां दे तुर विरोधी जकरिया खान की रूह वड़ गई है इस लई ए बिना किसी दलील अपील तो सिखां दे हक च वाज चुकन वालियां दे खिलाफ कार्रवाई कर रहे ने, पर परमपिता वाहिगुरू ईना नू इना दी करतूता दी सजा जरूर देवेगा। क्योंकि समूह सिख बादलां दा जकरिया खान वाला रवैया पछान चुके ने।

 

मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दादूवाल को भेजा जेल 
केंद्रीय जेल के बाहर मौजूद शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के जिला प्रधान गुरबचन सिंह पंवार ने बताया कि जब भाई दादुवाल को गांव ठीकरीवाल से कादियां पुलिस ने हिरासत में लिया तब वे वहीं मौजूद थे। उन्होंने अपनी गाड़ी पुलिस की गाड़ी के पीछे लगा दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपनी गाडिय़ां सीधे गुरदासपुर केद्रीय जेल में जाकर रोकी और भाई दादूवाल को जेल में भेज दिया। जबकि कानूनन किसी को भी जेल भेजने से पहले पहले डयूटी मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाता है यदि जज जेल भेजने का आर्डर दे तो व्यक्ति का पहले मेडिकल करवाया जाता है फिर जेल में लिया जाता है। 


बाहर से पता कर लो मैं नही बताऊंगा
इसके बाद जेल सुपरिटेंडेंट दिलबाग सिंह से बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि भाई दादूवार को जेल मेें भेजा गया है। लेकिन जब उन्हें पूछा गया कि किस जज के आर्डर से जेल भेजा गया और मेडिकल करवाया गया या नहीं तो उन्होंने कहा कि बाहर से पता कर लो वे कुछ नही बताएंगे और फोन काट दिया।  

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News