बस स्टैंड के पास लगी भयानक आग, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 11:08 AM (IST)

सुनाम ऊधम सिंह वाला : स्थानीय बस स्टैंड रोड पर सुबह एक दवा की दुकान में आग लग गई, दुकान से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने मालिक और प्रशासन को सूचित किया, जिसके बाद दुकान खोली गई और आग पर काबू पा लिया गया। इस मौके पर पी.सी.आर. कर्मियों ने बताया कि वे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे और जब उन्होंने धुआं निकलते देखा तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

इस मौके पर दुकान के मालिक आशीष ने बताया कि सुबह हमें पड़ोसियों का फोन आया कि दुकान से धुआं निकल रहा है, जब हमने आकर दुकान खोली तो आग और बढ़ गई, पड़ोसियों ने ही हमें और प्रशासन को इसकी सूचना दी और कई सामान जल गये और उन्हें करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी तुरंत यहां पहुंचे और आग पर काबू पा लिया

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News