पंजाब में घने कोहरे का कहर, PRTC बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 08:50 AM (IST)

भवानीगढ़ : सर्दी का मौसम शुरू होते ही कोहरे ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इलाके में घने कोहरे के कारण मंगलवार सुबह चंडीगढ़-बठिंडा नेशनल हाईवे पर संगरूर से आ रही पी.आर.टी.सी. बस और डी.ए.पी. खाद से भरे ट्रक-ट्रॉले के बीच जोरदार टक्कर हो गई। 

PunjabKesari

हादसा भवानीगढ़ में बलियाल कट के पास हुआ, जब ट्रक सर्विस लेन पर मुड़ रहा था। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद तेज धमाके की आवाज से आसपास के लोग डर गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। 
PunjabKesari
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक उक्त हादसे में बस कंडक्टर समेत करीब आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News