थाने में महंतों के 2 गुटों में जमकर तकरार, पुलिस ने ऐसे टाला मामला

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 01:28 PM (IST)

सुनाम ऊधम सिंह वाला: सुनाम इलाके में दखलअंदाजी को लेकर महंत (किन्नर समाज) के 2 गुटों में  पुलिस थाने में तकरार हो गई। इस संबंध में एक गुट का कहना था कि वे यहीं पैदा हुए हैं और उन्हें यहां काम करने से कोई नहीं रोक सकता, जबकि दूसरे गुट का कहना था कि वे 50 साल से यहां हैं और लगातार काम कर रहे हैं। उनके साथ शहर के कुछ लोग भी आए हैं, जिन्हें उन्होंने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे और बढ़ती हुई आपस में तकरारबाजी को देखते हुए एक पक्ष को कमरे में बंद कर दूसरे पक्ष को वहां से भेज दिया गया।

इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह मामला उनके पास आया था, जिसे लेकर उन्होंने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाया, लेकिन यह मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है, जिसे लेकर अब यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News