भयानक सड़क हादसा: कार और बुलेट मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर, एक की मौ''त
punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 12:40 PM (IST)
भवानीगढ़ (कांसल): स्थानीय शहर से समाना की ओर जाने वाली सड़क के पास नहर पुल गांव थंमन सिंहवाला में एक कार और बुलेट मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में बुटल मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव समुरां निवासी सरदारा सिंह पुत्र शेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 30 अगस्त शुक्रवार को उसका बेटा हरमनदीप सिंह अपने दोस्तों के साथ बुलेट पर सवार होकर पटियाला जाने के लिए नहर की पटरी से जा रहा था। सरदारा सिंह खुद भी अपने मोटरसाइकिल पर उनके पीछे चल रहा था, उसका बेटा और उसके दोस्त जो उसके आगे बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार थे, जब वे पुल नहर गांव थंमन सिंह वाला के पास पहुंचे तो एक कार चालक ने कथित लापरवाही से बुलेट मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिस कारण इस दुर्घटना में हरमनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और उसके दोस्त घायल हो गये। पुलिस ने सरदारा सिंह की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here