अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 12:15 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): जिला पुलिस प्रमुख संगरूर सरताज सिंह चाहल द्वारा जिले में नशा बेचने वाले असामाजिक तत्वों को काबू करने के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति को 24 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सब डिविजनल डीएसपी गुरदीप सिंह दियोल और थाना मुखी सब इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह के नेतृत्व में पुलिस चेक पोस्ट जोलिया के प्रभारी सहायक सब इंस्पेक्टर अमरीक सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त करते समय जब ड्रेन पुल बख्तड़ा ग्राम जोलिया में मौजूद थे तो रात के करीब 9 बजे पुलिस पार्टी को एक व्यक्ति भारी थैला लेकर पैदल आता दिखाई दिया, जो पुलिस पार्टी की गाड़ी को देखकर अपना थैला सड़क के किनारे फेंककर एक दम पीछे खिसकने लगा तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उसे गिरफ्तार कर तुरंत उसके द्वारा फेंके गए थैले की तलाशी ली तो थैले से 24 बोतल ठेका शराब देशी मार्का जलवा मोटा संतरा बरामद हुई। पुलिस ने बीरबल सिंह उर्फ काला पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी गांव जोलियां के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here